विजय दिवस पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजति
ऊना / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊना के शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिप उपाध्यक्ष केपी शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, कर्नल एमबी वानखेड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिन है। आज हम भारत की सेना के अदम्य साहस व पराक्रम को नमन कर रहे हैं, जिनकी बदौलत भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तान की सेना का धूल चटाते हुए करारी शिकस्त दी थी। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्यौछार करने वाले सभी शहीदों को आज नमन करने का दिन है, जिनकी वजह से हम सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर देश की अखंडता व एकता पर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानिया, विनय शर्मा, हिमोत्कर्ष परिषद के अध्यक्ष जतिंदर कंवर, पूर्व वायुसेना सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष बलदेव डोगरा, एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चंद, पूर्व नौ सैनिक संघ के राजेंद्र शर्मा, कर्नल सतदेव सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, मेजर रघवीर सिंह, ओसी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।