कोविड टीकाकरण के लिए 64 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कांगड़ा जिला में सोमवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा, सुलह, धीरा, रंझू, डाडासीबा ब्लाक के डाडासीबा, मगरू, जीएसएस बाथू, फतेहपुर ब्लाक के जीएसएस फतेहपुर, रैहण, रे, जीएसएस धमेटा, गोपालपुर ब्लाक के रोटरी भवन पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, ग्राम पंचायत भवन गदियारा,
रक्कड, मनियारा, जीएसएस कंडबाड़ी, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा,घेटा, इंदपुर, पनियाला, महाकाल ब्लाक के बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, चढियार, मंदेड, बही, नगरोटा बगबां ब्लाक के जीबीएसएस नगरोटा बगबां, चामुंडा, बडोह, सेरथाना, समलोटी, कनेड,कैसथबाड़ी, नगरोटा सूरियां ब्लाक के खरोटा,पनलथ, नगरोटा सूरियां, बाली, शाहपुर ब्लाक के शाहपुर,
बंडी,जीएसएस सिंयू गीता मंदिर कोतवाली बाजार, धर्मकोट, खेरी बाई, धर्मशाला जेल, सामुदायिक हॉल धर्मशाला, त्यारा ब्लाक के टंडन क्लब कांगड़ा, साहौरा, सुक्कड, दाड़ी, जीपीएस सुका बाग, तकीपुर, इच्छी, कुलथी, त्यारा, लाइब्रेरी टांडा, थुरल ब्लाक के जीएसएस थुरल, जीएसएस संघोट, जीएसएस लंबागांव, बैरम, आशापुरी, एचएससी कैलण में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।