November 14, 2024

सत्ती ने नालों के चैनलाइलेजशन की परियोजना का फील्ड में जाकर किया निरीक्षण

0

ऊना / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना शहर के लिए स्वीकृत ड्रेनेज परियोजना का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व ऊना के पार्षदों के साथ उन्होंने रामपुर नाला, बैहली मोहल्ला वार्ड नंबर 10, नटराज नाला से लेकर लालसिंगी खड्ड तक का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने पार्षदों व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ इस परियोजना को धरातल पर उतारने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

कुछ स्थानीय निवासी भी सत्ती से मिले और उन्हें अपनी समस्याएं बताई, जिन पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि ऊना शहर की ड्रेनेज परियोजना के तहत 7 प्रमुख नालों की चैनलाइजेशन का प्रस्ताव है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 22.48 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की है। चैनलाइजेशन कर शहर का सारा बरसाती पानी लालसिंगी खड्ड के साथ-साथ ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा। 

सत्ती ने कहा कि डीपीआर के तहत सात प्रमुख नालों कोटला नाला, अरनियाला नाला, सब्जी मंडी नाला, नंगल से पुराना होशियारपुर रोड का नाला, होटल नटराज के साथ का नाला, वार्ड नंबर 10 रामपुर का नाला तथा चंद्रलोक कॉलोनी नालों को पक्का करने का प्रस्ताव है, ताकि बारिश के पानी की उचित निपटारा किया जाए। नालों की चैनलाइजेशन से शहर में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा और शहर की पुरानी समस्या हल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 तक इन सभी नालों की चैनलाइजेशन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अगली बरसात में शहर के लोगों को जल भराव की समस्या न झेलनी पड़े।इस अवसर पर ऊना नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा देवी, सभी पार्षद, जल शक्ति विभाग के एसडीओ होशियार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *