November 14, 2024

इंदौरा में कोविड मेकशिफ्ट के लिए भूमि चयनित करने के दिए निर्देश

0

धर्मशाला / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला के इंदौरा में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल तैयार किया जाएगा इस के लिए जमीन चयनित की जा रही है। शुक्रवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने इंदौरा में एसडीएम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक भी आयोजित की जिसमें इंदौरा में मेकशिफ्ट हास्पीटल तैयार करने पर चर्चा की गई।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इंदौरा, फतेहपुर तथा नुरपुर के क्षेत्र के लिए कोविड से बचाव के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं जरूरी हैं तथा इन क्षेत्रों के लिए मेकशिफ्ट हास्पीटल का प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लोगों को कोविड महामारी के दौरान कोविड स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टांडा मेडिकल कालेज का रूख करना पड़ता है। यहां पर कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

 उन्होंने कहा कि नुरपुर अस्पताल में भी पहले से ही कोविड के उपचार के लिए आक्सीजन इत्यादि की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। उपायुक्त ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता कदम उठाना आरंभ कर दिए हैं इससे पहले भी कोविड महामारी के दौर में जिला के टांडा, पपरोला सहित जोनल अस्पताल में कोविड का उपचार की सुविधा दी गई थी इसके साथ ही परौर में मेकशिफ्ट हास्पीटल भी तैयार किया गया है।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई हैं जिनके माध्यम से टेस्टिंग तथा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए वालंटियर्स को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि संभावित तीसरी लहर के दौरान आम जनमानस को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *