November 16, 2024

नशे की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार कर रही विशेष प्रयासः डीसी

0


ऊना / 06 नवंबर / एनएसबी न्यूज़

नशे की रोकथाम पर 15 सितंबर से चलाए जाने वाले अभियान को लेकर आज बचत भवन ऊना में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कही। बैठक में डीसी ने नशे की रोकथाम के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को दी गई रूपरेखा के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि इस रूपरेखा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने तथा नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला भर में चलाए जा रहे इस अभियान को सफलतापूर्वक सपन्न करने के लिए सभी विभाग ईमानदारी के साथ प्रयास करें। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर नशे की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं और सभी विभाग मिलकर विशेष अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करें। उन्होंने इस अभियान के लिए सभी विभागों को नोडल अधिकारी तैनात करने को कहा।


बनाए जाएंगे ब्रांड एंबेसडर


उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि युवाओं को प्रेरित करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे। विशेष तौर पर एसपी ऊना दिवाकर शर्मा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री एवं खेल के क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा बनाया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित हो सकें।


एनजीओ का सहयोग भी लेंगे


उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी सरकारी विभाग, गैर-सरकारी संगठनों, संस्थाओं, युवक मंडलों, महिला मंडलों तथा पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक उप मंडल में संबंधित एसडीएम इन गतिविधियों की निगरानी करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजेंगे ताकि इसे प्रदेश सरकार को भेजा जा सके।


अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत भी होंगे


उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 15 दिसंबर को ग्राम सभा में नशा विरोधी अभियान पर चर्चा की जाएगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।


बैठक में ये रहे उपस्थित


इस मौके पर एस.पी. दिवाकर शर्मा, डी.एस.पी. अशोक वर्मा, एसडीएम गगरेट विनय मोदी, एस.डी.एम. ऊना डा. सुरेश जसवाल, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम अम्ब तोरूल एस रवीश, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा,  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुशील चन्द्र नाग, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-00- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *