November 16, 2024

लाखों रु खर्चने उपरांत नही हुई किसानों की भूमि तर ।

0

फतेहपुर / 07 नवम्बर / रीता ठाकुर
 

सिंचाई एबं जनस्बास्थ्य बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मनोह सिहाल ब भाटियाँ के सीमाबर्ती क्षेत्र में बिभाग दबारा लाखों रु खर्च कर सिंचाई सुबिधा देने के बोर तो निकाल दिया ।लेकिन अभी तक उसकी सप्लाई  किसानों के खेतों तक नही पहुंच पाई है जिस कारण किसान अपने -आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।

पंचायत मनोह सिहाल ब भाटियाँ के गांब भाटी मिन्हासां के किसानों ने बताया सीमा पर सिंचाई की सुबिधा के लिये किये गए बोर से अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उपरोक्त स्कीम किस पंचायत के किसानों के लिये है ।वहीं प्रतिदिन हजारों लीटर पानी ब्यर्थ बहता हुआ भी किसानों को हजम नही हो रहा है ।किसानों का कहना है अगर इसी तरह पानी ब्यर्थ होता रहा तो बो दिन दूर नहीं होगा जब उपरोक्त स्कीम भी अन्य कुछ स्कीमों की तरह सूख न जाये ।।उन्होंने बिभाग से गुजारिश की है कि दोनों पंचायतों में जिन भी गाबों के किसानों को सिंचाई सुबिधा मुहैया करबाने के लिये यह स्कीम बनाई गई है उन तक यह सुबिधा जल्द पहुंचा दी जाए । कहा ऐसा न हो जब तक बिभाग किसानों के खेतों में पाईप लाईन बिछाए तब तक स्कीम का पानी ही खत्म हो जाये ।किसानों ने बताया क्षेत्र में ऐसी कई स्कीमें हैं जिन्हें बना हुआ लंबा समय बीत गया है लेकिन अभी तक उनसे किसानों के खेत सिंचित तक नही हो पाए हैं वही कुछ स्कीमें ऐसी भी हैं जो कि चालू होने से पहले ही सूख गई हैं । इस पर बिभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ बात की तो उन्होंने कहा उपरोक्त स्कीम 12 नम्बर ट्यूबबेल में आती हैं ।यह प्रोजेक्ट मार्च 2021 तक पूरा किया जाना है लेकिन उपरोक्त स्कीम के लिये जल्द ही टेंडर लगाया जा रहा है ब गेहूं की फसल की कटाई के बाद काम शुरू करबा दिया जाएगा ।कहा उपरोक्त स्कीम से पंचायत मनोह सिहाल ब भाटियाँ की करीब 35 हैक्टेयर भूमि सींचित होगी ।

 फोटो कैप्शन -पंचायत मनोह सिहाल ब भाटियाँ की सीमा पर निकले बोर से बेकार बह रहा पानी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *