विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान, कोविड प्रोटोकॉल की दी जानकारी
मंडी / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने को लेकर शिक्षित करने के मकसद से उपमंडल सदर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तीन जरूरी उपाय अपनाते रहने को लेकर शिक्षित किया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव असलम बेग ने इस बारे बताया कि अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया ।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड मंडी, भ्यूली बस्ती क्षेत्र, पुरानी मंडी, विक्टोरिया ब्रिज, कटौला तथा कमांद में लगभग 800 लोगों को जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाईजर भी प्रदान किए गए ।
इस दौरान जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कपूर, कार्यकारी सदस्य कुलभूषण जम्वाल सहित अन्य अधिवक्ता उनके साथ रहे।