November 14, 2024

निर्णय लेने में देरी न करें अधिकारी – जीत राम कटवाल

0

बिलासपुर / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला लोक सम्पर्क कार्यालय बिलासपुर में विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झण्डूता विधायक जीत राम कटवाल ने की। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है और इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।

पहली बार इस तरह कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय पहल
उन्होंने कहा कि जिंदगी के आखरी पढ़ाव में हमारे जीवन में किसी मुकाम को हासिल करने का मलाल तो होता ही है तो मेरा मानना है कि वे इस उम्र में आकर न तो निराश हो और न ही दुखी हों। यह तो सृष्टि और नेचर का चक्कर है जो चलता रहता है।

उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि 8 वर्षों तक टैलीफोन आॅपरेटर की नौकरी के पश्चात 27-28 वर्ष की आयु में हिमाचल प्रशासनिक सेवा और उसके उपरांत भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदापर्ण किया। सभी उम्रदराज लोगों के पास युवा पीढ़ी को देने के लिए मार्गदर्शन और आर्शीवाद होता है जो आने वाली पीढ़ी के लिए अमुल्य हो सकता है।


उन्होंने कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क में बतौर निदेशक सेवाएं दी है तथा उस दौरान आप सभी सेवानिवृत लोगों के साथ कहीं न कहीं किसी पढ़ाव पर वक्त भी गुजरा है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि सेवानिवृत लोगों के साथ सम्वाद बनाए रखना चाहिए ताकि इस उम्र में भी उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार होता रहे।

उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के अनुभवों से सीख लेते हुए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें। कोई भी कार्य कल पर न छोड़े और लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवाएं और कार्यालय का वातावरण सोहार्दपूर्ण बनाए रखे।


सेवानिवृत अधिकारियों ने भी सांझा किया अपना अनुभव
इस अवसर पर सेवानिवृत संयुक्त निदेशक नायारण दास बधन तथा सेवानिवृत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी आनंद सोहर ने भी अपने कार्य काल के दौरान के कई रौचक व प्रेरक संस्मरणों को सांझा किया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आवश्यकता पढ़ने पर वे उनका उचित मार्गदर्शन अवश्य करेंगे और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने सभी स्टाॅफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया ने मुख्यातिथि व समस्त सेवानिवृत आए अधिकारियो व कर्मचारियो का स्वागत करते हुए कहा कि सम्वाद कार्यक्रम का यही उद्देश्य रहा कि आप सभी सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहे ताकि हम उनके अनुभव से विभाग की कार्यकुशलता में वृद्धि कर दक्षता लाई जा सके। उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों की लम्बी उम्र व स्वस्थ्य जीवन की कामना की।


यह सभी रहे उपस्थित
इस मौके पर सेवानिवृत संयुक्त निदेशक नायारण दास बधन, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी आनंद सोहर, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी अमर नाथ, सहायक रेडियो अभियंता पे्रम लाल, साउंड रिकोडिस्ट सुशील कुमार, तकनीकी सहायक तुलसी राम, प्रदीप कुमार, बलदेव शर्मा, वरिष्ठ सहायक बेली राम, जिला लोक सम्पर्क कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी रमेश शर्मा सहित समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *