गुरु रविदास महासभा ने बांटी पंचायती अधिकारों की पुस्तकें एडवोकेट नरेश कुमार ने बताया इन पुस्तको का महत्व
संतोखगढ़ / 16जुलाई / पंकज चोपड़ा
श्री गुरु रविदास महासभा द्वारा विधानसभा क्षेत्र हरोली की 41 पंचायत के प्रधानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आज उप मंडल हरोली के वीडियो ऑफिस में वीडियो भूषण शर्मा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट की पुस्तकें वितरित की ।
गुरु रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार ने पंचायती राज एक्ट की पुस्तकों को पँचायत प्रधान , उप प्रधान , बीडीसी सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को यह किताबें वितरित की गई जिससे पँचायत प्रतिनिधियो को अपने अधिकारों व पंचायती राज कानून बारे पता चल सके व जनता के अधिकार व कैसे उनके कार्य करने है इस बारे भी पता चल सके ।
एडवोकेट नरेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज एक्ट एक मजबूत एक्ट है जिसमे हर वर्ग के उत्थान हेतु विस्तृत तरीके से बताया गया है व इन किताबो के माध्यम से जन प्रतिनिधियों को उनकी भूमिका व जनता के उत्थान हेतु उनका कर्तव्य बारे बताया गया है ।
उन्होंने कहा कि आगे भी सामाजिक उत्थान हेतु पुस्तकें समाज के विभिन्न विभिन्न वर्गों को दी जाएगी ताकि हर वर्ग हर व्यक्ति में जागृति रहे । इस अवसर पर विशेष जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ,ओमकार नाथ , ओंकार नाथ , बलदेव सिंह , रजत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।