December 23, 2024

डॉक्टर नवनीत शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी संतोषगढ़ ने जीता चुनाव ।।

0

ऊना/ 06 जुलाई / राजन चब्बा :       

हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक संघ जिला ऊना की ईकाई के जिला सचिव / अध्यक्ष का चुनाव डाक्टर सुरेश धीमान चुनाव नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला अधिकारियों समेत 35 पशु चिकित्सकों में से 34 पशु चिकित्सकों ने अपने मत का प्रयोग किया। वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत चुनाव के परिणाम में डॉक्टर नवनीत शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी संतोषगढ़ ने अपने निकटतम प्रत्याशी डॉक्टर अमित शामा पशु चिकित्सा अधिकारी बसदेहड़ा को 34 में से 23 वोट लेकर भारी मतों से शिकस्त दी।

उसके उपरांत डॉक्टर नवनीत ने इस नई जिम्मेवारी के लिए समस्त अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उन की विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर वो हमेशा प्रयासरत रहेंगे और प्रत्येक समस्या का जिला प्रशासन अथवा हिमाचल प्रदेश सरकार से मिलकर हल करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ सेन, सहायक निदेशक डॉक्टर सुरेश, डॉक्टर उपिंद्र और सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों ने नवनियुक्त जिला सचिव डॉक्टर नवनीत शर्मा को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *