विधायक ने गांव बिढ़ाईखेड़ा में किया जिम का उद्घाटन
टोहाना / 06 जुलाई / न्यू सुपर भारत
स्थानीय विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने मंगलवार को गांव बिढ़ाईखेड़ा में जिम का उद्घाटन किया। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए विधायक बबली ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही देश के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकता है। खेल आज व्यवसाय का रूप ले चुके हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को बुरी आदतों व नशों से बचने का संदेश दिया।
विधायक बबली ने कहा कि जिम में अच्छी तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। युवा नशे से दूर रहें और अपनी सकारात्मक ऊर्जा को समाज व देशहित के कार्यों में लाए। इस जिम के लिए विधायक ने 3 लाख 80 हजार रुपये की ग्रांट मंजूर करवाई थी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए।
विधायक ने कहा कि खेलों से आपसी प्यार, प्रेम व भाईचारे की भावना भी पनपती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेली नीति लागू की है। सरकार द्वारा खेलों में पदक हासिल करने पर खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, एसडीओ भूपेन्द्र, सहायक विनोद, विनोद बबली, मनोज बबली, राजबीर बुडानिया, धर्मपाल, बलजीत, महावीर, धर्मबीर, रामकिशन, संजय, पंडित सुरेश, बादल, रमेश, विजय बुडानिया, रवि, आशीष, हनुमान, रोहित, रोबिन, जितेंद्र बराला, सुमित, विक्की, अमित गुरमीत, अनु बराला, सचिन बुडानिया, मंजीत, देवेन्द्र, अमन ओला, रामफल आदि मौजूद रहे।