December 23, 2024

खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने पंचायतों के प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

0

शिलाई / 03 जुलाई / जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की पांवटा साहिब विकासखंड में आने वाली 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने विकासखंड कार्यालय में आयोजित कर पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि विकास की रीढ़ होती है। पंचायत प्रतिनिधि काम में गरीबों को प्राथमिकता दे। जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाये। उन्होंने कहा की कोरोना काल में विकास कार्य ठप्प पड़े है।अब अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि विकासकार्य करवाने में जुट जाये। जानकारी के अभाव के कारण लोगों तक योजना नहीं पहुंचती। इस लिए अधिकारी जागरूकता अभियान चलाये ताकी सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के शिकायतों पर ध्यान दे।

बलदेव तोमर ने कहा की केंद्र सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे का निर्माण कार्य 1350 करोड़ रूपये की लगात से बन रहा है। इस लिए सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के ध्यान रखें तथा समस रहते अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाये तथा विकास कार्यों में सहयोग दे।बैठक में कठवार पंचायत के प्रधान महेन्द्र ठाकुर ने सरकारी डिपू में रेट लिस्ट, सस्ते राशन व गृहणी गैस सुविधा योजनाओं के बारें में मुद्दा उठाया। वैलफेयर अधिकारी नीलम ने पंचायत प्रतिनिधियों को वृद्धा पेंशन, विध्वा पेंशन व दिव्यांग पेंशन तथा सरकार की योजनाओं के बारें में जानकारी दी। सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने क्षेत्र में लग रहे बिजली के अघोषित कटो का मुद्दा उठाया। रेणुका जी के डीएफओ श्रेष्ठा नंद ने बताया की पंचायतों में विकास कार्य के योजनाओं के लिए एक हेक्टेयर तक भूमि की अनुमति के लिए फाईल बनाकर विभाग को भैजे तो तुरंत अनुमति दी जायेगी साथ ही बताया की वन विभाग सतौन में 15 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करेगा तथा पंचायत प्रतिनिधि भी वन विभाग को पौधे के लिए आवेदन कर वन विभाग हर पंचायत में पौधे उपलब्ध करवायेगा। साथ ही कहा कि वन विभाग 100 करोड़ रूपये जल भंडारण पर खर्च करेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया की किसानों को 80 प्रतिशत सबसिडी पर सिंचाई टैंक, पाईप दिये जायेगा साथ सामुहिक के लिए 25 बीघा कृषि भूमि के लिए 100 प्रतिशत सबसिडी पर सिंचाई टैंक किसानों को दिये जा रहे है। जंगली जानवरों के बचाव के लिए सोलर फैंसिंग योजना भी सरकार की तरफ से दी जा रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से नशे के रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की शिकायत करने वालें का नाम गुप्त रखा जायेग।


बैठक में पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर,बीडीओ गौरव धीमान, बीएओ अजय देवोल,जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, सुमिता चौहान, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डीएफओ श्रेष्ठा नंद, अधिशासी अभियंता अजय चौधरी, विपीन कुमार, पवन शर्मा, मंगत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंचायत प्रधान काहन सिंह कंवर,सतीश चौहान, महेंद्र ठाकुर, मोहन ठाकुर, प्रताप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुरत सिंह चौहान, सुनील कपूर, सुमित्रा चौहान, प्रवेश शर्मा, अरविंद चौहान आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *