January 12, 2025

जिला सिरमौर में झूठी शादियां करके लोगों से पैसा ऐंठने के लिए धंधा करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया है भंडाफोड़

0


शिलाई / 24 जून / जगत सिंह तोमर


23.जून 2021 को बब्बर सिंह, निवासी गांव पीपलीवाला, तहसील बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि इसके जानकार दो व्यक्तियों पृथी सिंह निवासी ग्राम बिहटा, बिलासपुर, हरियाणा तथा ऋषि पाल निवासी ग्राम मंगलोर, बिलासपुर, हरियाणा ने इससे संपर्क करके कहा कि इनकी हिमाचल में रिश्तेदारी है और यह लोग इसकी शादी हिमाचल में करवा सकते हैं, जिस पर इसने शादी के लिए हां कर दी उपरोक्त दोनों आरोपी शिकायतकर्ता बब्बर सिंह को माजरा लेकर आए और वहां पर उसको अनीता तथा रतन सिंह से उनके घर पर मिलवाया तथा शादी के बारे में बातचीत की । आरोपी रतन सिंह ने शिकायतकर्ता को आशा (पुत्री जगदीश निवासी रोनहाट, शिलाई) नाम की लड़की से मिलवाया और बताया कि यह उसके ताऊ की बेटी है । आशा के माता की मृत्यु हो गई है इस कारण आशा व उसका भाई सतीश पिछले 7-8 सालों से इनके पास ही रहते हैं और बताया कि आशा के माता पिता की कुछ देनदारिया भी हैं जिसे शिकायतकर्ता को चुकाना होगा। 14.फरवरी को इन दोनों की शादी की बात पक्की हो गई और 20.मार्च.2021 को उपरोक्त सभी आरोपियों ने मिलकर बब्बर सिंह तथा आशा की शादी सिक्ख रीति रिवाज के अनुसार गुरुद्वारा पांवटा साहिब में करवा दी । उसी दिन होटल ग्रैंड रिवेरा में एक पार्टी भी आयोजित की गई पार्टी के दौरान आरोपी ने आशा के माता पिता का कर्ज चुकाने के लिए बब्बर सिंह से पैसे भी मांगे जिस पर बब्बर सिंह ने वहीं पर अनीता व रतन सिंह को ₹ 1,50,000 दे दिए । उसके बाद दिनांक 14.अप्रैल 2021 को रात के समय करीब 2/2:30 बजे उसकी पत्नी आशा उसके द्वारा दिए गए सारे जेवरात है तथा उसका मोबाइल फोन लेकर घर से फरार हो गई जिसे बब्बर सिंह द्वारा बहुत तलाशा गया पर वह नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में रतन सिंह व अनिता से भी पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त सभी आरोपी आपस में मिलकर नाम पता बदल कर शादी करके लोगों से पैसे ऐंठने का धंधा करते हैं। आशा देवी का असली नाम शीला देवी पुत्री हीरा सिंह निवासी कांडो हरियास, तहसील रेणुका जी है। उपरोक्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला पंजीकृत किया जा कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । मामले में शीला तथा अनिता को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है जबकि अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफतार कर लिया जाएगा।मामले में छानबीन के दौरान यह भी पता चला है शीला ने इसी प्रकार पहले भी 3 शादियां की है और उसके विरुद्ध पुलिस थाना चंडी मंदिर में भी मामला दर्ज है जिसमे वह 1 वर्ष का कारावास भी काट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *