केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं को जनता के बीच नकारात्मक राजनीति का पर्दाफाश करने का आह्वान किया
हमीरपुर / 26 मई / राजन चब्बा
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले लोगों ने शुरू में वैक्सीनेशन का भी जी भर का विरोध किया, अब वही लोग वैक्सीनेशन ना मिलने का दुष्प्रचार कर रहे हैं । जबकि सच्चाई तो यह है कि केंद्र सरकार ने 21 करोड़ वैक्सीनेशन पहले ही राज्य को उपलब्ध करवा दिए हैं और देश में इस साल के अंत तक 216 करोड़ और वैक्सीनेशन उपलब्ध हो जाएंगी। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह बात कही। अनुराग सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि वह मतदान केंद्र तक प्रधानमंत्री और देश के प्रति की जा रही नकारात्मक राजनीति का पर्दाफाश करें।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार शीघ्र ही 7 वर्ष पूरे करने जा रही है और इन 7 वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि मोदी सरकार की इमानदारी है, जिसका उदाहरण आज पूरी दुनिया देती है। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। विरोधियों के दुष्प्रचार के षड्यंत्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कैसे गंगा घाट के किनारे सदियों पुरानी दफनाने वाली परंपरा के 2018 के फोटो को कोरोना महामारी के साथ जोड़कर केंद्र सरकार और भारत को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप में भी केंद्र सरकार ने कई उपलब्धियां भरे कार्य किए हैं। देश के डिमांड के अनुरूप 1000 टन आपूर्ति हो रही ऑक्सीजन को 9000 टन तक पहुंचाने का काम हुआ है। दुनिया के कई विकसित देशों की तुलना में भारत में 12 13% से ज्यादा वैक्सीनेशन अभी तक हो चुकी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम है कि वह आरोप लगाते हैं और आरोप लगाकर भाग जाते हैं , फिर बाद में वह माफी मांगते हैं । कोविड-19 में जो भारत ने किया उसको दुनिया भी उसे सराहती है कि इसको केवल भारत ही कर सकता था। भारत ने पिछले वर्ष 8 महीनों तक तो अभी हाल में 2 महीने तक 8 करोड लोगों को मुफ्त में राशन दिया है। कोविड-19 में भी किसानों से एमएसपी पर खरीद हुई है और खाद पर 12 सौ करोड़ की सब्सिडी देकर किसानों को राहत पहुंचाई गई है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को इन सब बातों को इन सब उपलब्धियों को लेकर मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ की जा रही नकारात्मक राजनीति का पर्दाफाश करना चाहिए।