December 23, 2024

चड़ी घरोह के ग्रामीणों को करोना से बचाव का दिया संदेश

0

धर्मशाला / 26 मई / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन की ओर से कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आरंभ किया गया, बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चड़ी तथा घरोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने घर-घर जाकर लोगों को कोविड से बचने का संदेश दिया है।


       उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है तथा न्यू मीडिया के साथ साथ परंपरागत मीडियम का भी उपयोग जागरूकता के लिए किया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोग कोरोना को लेकर सजग हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हुये हैं लेकिन लोगों को अभी भी कोविड से बचने के लिये प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोएं। बार-बार अपने चेहरे को न छुएं और सैनिटाईजर का प्रयोग करें। ऐसी सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बिना वजह अपने घर से न निकलें और कोरोना कर्फयू का पूर्ण रूप से पालन करें, कोरोना कर्फ्यू ढ़ील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगा कर रखें। खांसी, बुखार, जुकाम आदि होने की स्थिति में नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में तुरन्त जांच करवाएं ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसका समय पर उपचार संभव हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *