February 23, 2025

टीकाकरण से मजबूत हो रहा कोविड-19 से लड़ने का संकल्प, युवाओं का ध्यान रखने के लिए जयराम सरकार का आभार

0

हमीरपुर / 23 मई / न्यू सुपर भारत

“प्रदेश की जयराम सरकार काफी सजगता के साथ कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों हेतु टीकाकरण प्रारम्भ करने के लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।” यह कहना है हमीरपुर जिला के झंड़वीं गांव के विशाल ठाकुर का।

उन्होंने अपने संदेश में 18-44 वर्ष श्रेणी के सभी युवा वर्ग से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 टीकाकरण में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस तरह हम इस महामारी से लड़ने के प्रदेश सरकार के संकल्प को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वे भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत टीका लगवा चुके हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं।

हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। 22 मई, 2021 तक जिला में विभिन्न श्रेणियों को टीके की 1,95,804 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 1,61,725 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 34,079 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। श्रेणीवार आंकड़ों के अनुसार जिला में 60 वर्ष से अधिक आयु के 71,550 लोगों को पहली खुराक जबकि 24,551 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। इसी प्रकार 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 77,039 लोगों को पहली और 2,668 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

जिला में स्वास्थ्य एवं देखभाल कर्मियों की श्रेणी में 6,217 को प्रथम खुराक जबकि 4,559 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अग्रणी कर्मचारियों की श्रेणी में 4,471 को पहली तथा 2,301 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग श्रेणी के लोगों के लिए चरणबद्ध टीकाकरण जारी है। प्रथम दो दिनों में 2,448 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 24 मई, 2021 को 13 सत्रों में इस श्रेणी के लगभग 1300 लोगों टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्लॉट बुकिंग की जा चुकी है।

हमीरपुर जिला का बेहतर प्रदर्शन

कोविड-19 टीकाकरण में हमीरपुर जिला पूरे प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहा है। टीकाकरण के लिए तय लक्ष्य को प्राप्त करने में गत सप्ताह जिला प्रदेशभर में प्रथम पायदान पर रहा है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक का कहना है कि जिला में टीकाकरण के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। सभी के सामूहिक प्रयासों एवं समन्वय से ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण में सफलता प्राप्त हो पायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *