कोविड संक्रमित मरीजों व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मिलेगा पौष्टिक खाना
रतिया / 22 मई / न्यू सुपर भारत
समाजसेवियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस कोरोना काल में निस्वार्थभाव से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है। क्षेत्र की सभी सामाजिक-धार्मिक-राजनीतिक प्रतिनिधि तथा आम जनता सच्चे दिल एवं भावना से मदद के लिए आगे आएं।
यह बात विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव दरियापुर में कोविड मरीजों तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पौष्टिक खाने के लिए चालू की गई रसोई का निरीक्षण करने उपरांत कही। विधायक ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जरूरतमंदों की सेवा करना सभी का कत्र्तव्य है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना काल में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र है।
उन्होंने बताया कि पारस होटल दरियापुर में इस रसोई में बनने वाले खाने को पांच किलोमीटर के दायरे तक कोविड के मरीजों तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को निशुल्क वितरित करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसी परिवार में अगर एक व्यक्ति कोविड संक्रमित है तो उसके पूरे परिवार को इस रसोई से खाना दिया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि इंद्र गावड़ी मोबाइल 9992247777, हुकमचंद आहूजा मोबाइल 9467533278, राजू नंबरदार मोबाइल 9466224914, सतीश मिगलानी मोबाइल 9728300143, मोहर सिंह फौजी मोबाइल 9728748203, गुलशन दरियापुर 9812808067 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।