November 16, 2024

जिला प्रशासन ने किए कोविड महामारी के मैडिकल टेस्ट रेट निर्धारित : जिलाधीश

0

बहादुरगढ़ / 22 मई / न्यू सुपर भारत

जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने कोविड महामारी से संबंधित होने वाले मरीज के मैडिकल टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में कालाबाजारी और संकटकाल मेंं मरीजों से  मैडिकल टेस्ट के रेट मनचाहे वसूलने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कानूनन कार्यवाही अमल मेंं लाई जाएगी।

जिलाधीश ने कहा  कि जिले में प्राईवेट अस्पतालों व  लैब संचालकों द्वारा मैडिकल टेस्ट के अधिक रेट वसूलने की शिकायतें मिल रही थी । जिला प्रशासन ने महामारी के  दौरान कोविड मरीजोंं को राहत देने के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं ताकि संकट के समय मरीज पर अधिक आर्थिक बोझ न पड़े।


  जिलाधीश की ओर से जारी कोविड महामारी के दौरान मरीज के होने वाले मैडिकल टेस्ट के रेट इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।  मरीज का आटीपीसीआर सैंपल लैब या अस्पताल मेंं लेेने पर 450 रूपये, सैंपल लैब के बाहर से लेने पर 650 रूपये तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट 500  रूपये जीएसटी समेत सभी एनएबीएल व गैर एलएबीएल लैब के लिए निर्धारित किए गए हैं।

टरूनेट टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब मेंं 1250 रूपये।  प्रोकैलसीटोनिन  टेस्ट रेट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 2125 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 1900 रूपये।  सीआरपी टेस्ट दोनोंं तरह की लैब में 350 रूपये।  


सीरम फेरिटिन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 465 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 450 रूपये।  डी-डीनर टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 890 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 850 रूपये। आईएल-6 एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 2550 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 2400 रूपये। एक्स-रे दोनो प्रकार की लैब मेंं 300 रूपये। प्लेन सीटी चेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 1950 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 1950 रूपये(गर्वमेंट रेट)तथा एचआरसीटी चेस्ट टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 2440 रूपये(गर्वमेंट रेट) तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 2440 रूपये। एलएफटी-केएफटी टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 1230 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 700 रूपये। एलडीएच टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 360 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 300 निर्धारित किए गए हैं।


  जिलाधीश ने बताया कि प्रशासन की ओर से जनहित में  एंटी बॉडी टेस्ट के रेट भी निर्धारित किए गए हैं। आईजी बेस्ड एलिसा टेस्ट दोनों प्रकार की लैब में 250 रूपये, टोटल कोविड आईजीजी प्लस आईजीएम एंटीबॉडी बाई एलिसा टेस्ट के रेट भी दोनों प्रकार की लैब मेंं 450 रूपये में होंगे।  कोविड आईजीजी एंटीबॉडी बाई सीएलआईए  टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 800 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 700 रूपये मेंं होगा। कोविड आईजीजी एसपीआईई प्रोटीन बाई सीएलआईए टेस्ट एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 900 रूपये तथा नोन एनएबीएल / एनएबीएच लैब में 800 रूपये निर्धारित किए गए हैंं।

निर्धारित रेट में जीएसटी व अन्य किसी  प्रकार टैक्स भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला मेंं  संचालित सभी प्राईवेट अस्पताल व लैब  संचालकों को निर्धारित रेट के अनुसार ही उपरोक्त मैडिकल टेस्ट करने होंगे।  अधिक रेट मांगने या इन रेटोंं पर टेस्ट करने से मना करने पर  आरोपी प्राईवेट अस्पताल / लैब संचालक के विरूद्व महामारी अधिनियम सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनन कार्यवाही अमल मेंं लाई जाएगी। अधिक रेट की शिकायत जिला की कोविड हैल्प लाइन नंबर 1950 पर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *