अगर कोई जनमंच में पहुंचकर अपनी समस्या नहीं रख सकता, उसके लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की गई है आरंभ- रामलाल मार्कंडेय
पेयजल योजनाओं के क्रियान्वित होने से क्षेत्र की पेयजल किल्लत होगी समाप्त- जेआर कटवाल
जनमंच कार्यक्रम में 119 मामले विभिन्न समस्याओं और मांगों से सम्बन्धित
पत्र प्राप्त हुए- राजेश्वर गोयल
बिलासपुर / 03 नवम्बर / एनएसबी न्यूज़
जनमंच कार्यक्रम को प्रदेश में आरंभ करने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित व मौके पर समाधान करना है इसके सार्थक परिणाम आने पर प्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना आरंभ की है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलोल के पंचायतघर में आयोजित जन मंच पर अपने संबोधन मे दी
उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष में दो प्रकार की खेती की जाती है जिसमें एक रासायनिक दूसरी जैविक जैविक खेती को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार देसी गाय पर 25 प्रतिशत उपदान दे रही है ताकि प्रदेश में दुग्ध क्रांति के साथ-साथ पशुधन को भी बढ़ावा मिले उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति अगर जनमंच में पहुंचकर अपनी शिकायत या समस्या नहीं रख सकता उसके लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना आरंभ की गई है जिसका टोल फ्री नंबर 1100 है इस पर भी अपनी समस्या पंजीकृत करबा सकता है जिसका समाधान संबंधित विभाग द्वारा समय अवधि में किया जाता है
इस अवसर पर विधायक जीतराम कटवाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के कोटधार क्षेत्र सहित 19 पंचायतों को पेयजल समस्या को दूर करने के लि 48 करोड़ रूपए की डीपीआर की नाबार्ड़ से स्वीकृती मिल चुकी है उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी
उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा झंडूता विधान सभा चुनाव क्षेत्र में 105 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाओं की डीपीआर बनाई गई हैं जोकि विकास के क्षेत्र मे एक मील का पत्थर साबित होंगी उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र झंडूता में शीघ्र ही इन पेयजल योजनाओं के क्रियान्वित होने से क्षेत्र की पेयजल
किल्लत समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क से पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार तथा झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना में 47 करोड़ रुपये से 330 मीटर नंद-नगराओं से छजोटी
पुल का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम में कुल 119 मामले विभिन्न समस्याओं और मांगों से सम्बन्धित पत्र प्राप्त हुए। जिसमें जनमंच से पूर्व की गतिविधियों के दौरान 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 13 शिकायतें एवं 40 मांगे प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि जनमंच में 53 मामलों पर कार्यवाही करके उनका निपटारा सुनिश्चित बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में मौके पर 66 मामले प्राप्त हुए। जिन्हें सम्बन्धित विभागों को सौंपकर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस
अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेदिक विभाग ने 139 तथा स्वास्थ्य विभाग में 250 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की।
इस अवसर पर 21 दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान भारत के 98 कार्ड भी
बनाए गए। 30 व्यक्तियों की आंखों की जांच, 50 मधुमेह टैस्ट भी मौके पर
किए गए। उन्होने बताया कि मौके पर 17 परिवार नकलें भी बनाई गई। उन्होंने
बताया कि राजस्व विगाग द्वारा 27 इंतकाल, 19 शपथ प्रमाण पत्र, 22 विभिन्न
प्रमाण पत्र तथा 19 विभिन्न दस्तावेज बनाए गए। उन्होने बताया कि सशक्त
महिला योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा बोर्ड की 10वी की
परीक्षा में जिला में सराहनीय शैक्षणिक उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन
द्वारा 5 हजार रूपए का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है
जिसके तहत 4 बेटियों को यह पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, कमांडेंट होमगार्ड अजय बोध,
पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, एसडीएम विकास शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
प्रकाश दरोच के अतिरिक्त सभी जिला व उपमण्डल स्तर के अधिकारी व कर्मचारी
उपस्थित रहे।