November 19, 2024

लहलहाती रहे किसानों की बगिया कोरोना कर्फ्यू में भी पूरी तत्परता से मदद कर रहा बागवानी विभाग

0

मंडी / 20 मई / न्यू सुपर भारत

किसानों-बागवानों की बगिया लहलहाती रहे…उन्हें अपने बगीचों की देखभाल में किसी तरह की परेशानी न हो, मंडी जिला में इस ओर खास ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना संकट में जिला के किसानों-बागवानों की कठिनाइयों के समाधान को पक्के प्रबंध किए हैं।


उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला का बागवानी विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि बागवानी गतिविधियों से जुड़े लोगों को अपने बगीचों की देखभाल को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


सीएम ने दिए हैं निर्देश..किसानों-बागवानों को न हो कोई समस्या
 बता दें, मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का इस ओर विशेष ध्यान है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण किसानों-बागवानों को किसी तरह की परेशानी न हो। वे किसानी-बागवानी के अपने काम सुगमता से कर सकें। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं। इसके दृष्टिगत बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला के बागवानी विभाग को हैल्पलाईन चलाकर यह सुनिश्चित बनाने को कहा है कि लोग खेती से जुड़े जरूरी परामर्श व जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकें।

बागवानी विभाग मंडी के उपनिदेशक डॉ. अशोक धीमान बताते हैं बागवानी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपने अपने क्षेत्रों के अधिकारियों से खेती-किसानी-बागवानी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी और सलाह ले सकते हैं।


बागवान उठा रहे लाभ
डॉ. अशोक धीमान बताते हैं कि हाल के दिनों में अनेक लोगों ने बागवानी विभाग की हैल्पलाईन का लाभ लिया है। अधिकतर मामलों में लोगों ने अपने बगीचों में स्प्रे को लेकर सलाह ली है।
इसके अलावा लोग नए बगीचे लगाने को लेकर जानकारी लेने के अतिरिक्त सेब, पल्म, आड़ू, आम और अमरूद के बगीचों में पौधों व फलों पर कीटनाशकों के छिड़काव को लेकर भी जानकारी ले रहे हैं।

बागवानी विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
डॉ. अशोक धीमान ने बताया कि बागवानी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग जिला मुख्यालय के हैल्पलाईन नंबर 01905-236095 या उनके मोबाइल नम्बर 9459172027 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोग संबंधित ब्लॉक के बागवानी अधिकारियों को कॉल कर सकते हैं।


बागवानी गतिविधियों से जुड़ी किसी सलाह के लिए लोग विषय वाद विशेषज्ञ जिला मुख्यालय संदीप कुमार के मोबाइल नम्बर 7018208051, करसोग ब्लॉक के विषय वाद विशेषज्ञ (एसएमएस) डॉ. नरेश शर्मा के मोबाइल नंबर 9418114460, बगस्याड के एसएमएस डॉ. चिन्त राम ठाकुर के मोबाइल नंबर 9418051225, सदर मंडी के एसएमएस जय गोपाल ठाकुर के मोबाइल नम्बर 9418074218, सुंदरनगर के एसएमएस डॉ. बलदेव ठाकुर के मोबाइल 9418478027, धर्मपुर के एसएमएस डॉ. नरदेव ठाकुर के मोबाइल नम्बर 9816184378 और सरकाघाट के एसएमएस अमित शर्मा के मोबाइल नम्बर 7018049998 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप मंडी जिला प्रशासन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते लागू कोरोना कर्फ्यू के बीच किसानों-बागवानों की सहायता के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। लोगों की सहुलियत के लिए हैल्पलाईन नंबर साझा किए गए हैं, ताकि वे घर बैठे ही खेती से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस हैल्पलाईन सेवा का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *