November 17, 2024

घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवो को बनाया गया कटेनमेंट जोन

0

बिलासपुर / 19 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत पनोल के गांव पनोल के वार्ड न0 3 के 1 घर, ग्राम पंचायत ओहर के गांव भांजवानी के वार्ड न0 5 के 1 घर, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव धकहेटर के वार्ड न0 6 के 1 घर, ग्राम पंचायत पटेड़ के गांव भुनदाल के वार्ड न0 1 के 1 घर के 100 मीटर दायरे,

गांव पट्टा के वार्ड न0 1 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत मैहरी काथला के गांव पाली के वार्ड न0 7 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत पट्टा के गांव बलोह के वार्ड न0 7 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत डंगार के गांव डंगार के वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कोठी के गांव टोबका कोठी के वार्ड न0 2 के 50 मीटर दायरे को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *