September 21, 2024

एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कोविड केयर सैंटर बड़ागढ का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

शहजादपुर / 19 मई / न्यू सुपर भारत

  एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा शर्मा ने बड़ागढ़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाये गये कोविड केयर सैंटर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपचाराधीन मरीजों से भी बातचीत की और उनका मोरल बूस्ट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए अपनी सोच सकारात्मक रखें और किसी प्रकार का तनाव न महसूस करें। स्वास्थ्य में कोई दिक्कत महसूस दें तो यहां तैनात डॉक्टरों को बतायें।

उन्होंने कहा कि यहां पर आप लोगों के लिए योगा, काउंसलिंग, दवाईयां, खाना एवं पेयजल, एलईडी आदि की व्यवस्था की गई है। सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि कोविड केयर सैंटर में दाखिल मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग घर शहजादपुर की ओर से की जा रही है। कोविड केयर सैंटर में 8 मरीज दाखिल है।
फोटो 3 एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा कोविड केयर सैंटर बड़ागढ का निरीक्षण करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *