November 16, 2024

नशा निवारण अभियान चलाकर नशे पर होगा एकजुट प्रहार

0


धर्मशाला / 02 नवंबर / एनएस बी न्यूज़

एसडीएम धर्मशाला डॉ.हरीश गज्जू ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों और शराब के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए 15 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक धर्मशाला उपमंडल में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। वे आज शनिवार को एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में आयोजित बैठक में सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे।


  उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत 15 नवम्बर को धर्मशाला उपमण्डल में प्रभातफेरी, शपथ, योग शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ की जाएगी। उसके उपरान्त 15 दिसम्बर तक उपमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।


  एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा तैयार किए गए पूरे 30 दिन की गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और विभिन्न विभागों को इस संदर्भ में पूरे महीने तय गतिविधियां कराने के निर्देश दिए।


  एसडीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार पूरे माह गैर सरकारी संगठनों, शिक्षण संस्थानों, युवा मंडलों, महिला मंडलों एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि योग शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों, नुक्कड़-नाटक, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, युवाओं से चर्चा, शिक्षण संस्थानों/गांवों में जागरुकता, जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा।
  उन्होंने उपमंडल से आए सभी अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों को इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा और लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर तहसीलदार जीवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *