कोरोना संकट काल में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण- के.सी. चमन
सोलन / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला सोलन की पंचायती राज संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि कोविड-19 संक्रमण संकटकाल में पूर्ण सजगता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें और जन-जन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के विषय में जागरूक बनाएं। के.सी. चमन आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला के पंचायती राज प्रतिनिधियों, उपमण्डलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होेने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि संकट काल को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और सभी के सहयोग से इस महामारी पर नियन्त्रण पाया जा सकेगा।
के.सी. चमन ने कहा कि वर्तमान में सावधानी अत्यन्त आवश्यक है। कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि की दर तीव्र है और विभिन्न सावधानियों का पालन तथा पात्रता अनुसार टीकाकरण इस दिशा में बचाव का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि संकट के इस काल में सभी अधिकारयों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के कोरोना पोजिटिव रोगियों की सूची सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से साझा करें ताकि होम आईसोलेशन की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कोरेाना पोजिटिव रोगी एवं उसके परिजनों के भोजन तथा पशुओं के चारे इत्यादि का प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने पंचायती राज प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नज़्ार रखें ताकि आवश्यकतानुसार होम आईसोलेशन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिला की सीमाओं से बाहर से आने वालों की जानकारी पंचायत स्तर तक उपलब्ध करवाई जाएगी।
के.सी. चमन ने आग्रह किया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निगरानी, सतर्कता और रोकथाम के सूत्र का पालन करें। गांव-गांव में बाहर से आनेे वालों के साथ-साथ समारोह इत्यादि की निगरानी करें तथा नियमानुसार 14 दिन की होम आईसोलेशन प्रक्रिया पूरी करवाएं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि केवल आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलें। सभी सार्वजनिक स्थानांे पर नाक से ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनें, दो व्यक्तियों के मध्य उचित दूरी बनाए रखें और बार-बार अपने हाथ साबुन या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना सेक्रमण की श्रृंखला को नियम पालन से ही तोड़ा जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि संक्रमण के न्यून होने तक स्व घोषित लाॅकडाऊन का पालन किया जाए।
के.सी. चमन ने कहा कि कोरेना पोजिटिव रोगियों के होम आईसोलेशन के लिए घरों में उचित व्यवस्था का होना आवश्यक है। उपमण्डलाधिकारी टीमें गठित कर यह सुनिश्चित बनाएं कि ऐसे घरों में रोगी के लिए पृथक शौचालय, अलग प्रवेश की व्यवस्था हो। ऐसा न होने पर रोगी को संस्थागत क्वारेनटीन किया जाए।
उन्होंने आग्रह किया कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों का टीेकाकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण के विरूद्ध कारगर है और बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाने में उपयोगी है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए आॅनलाईन पंजीकरण करवाएं। उन्हें टीकाकरण की तिथि के बारे में आॅनलाईन ही सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों को सूचना मिलने के उपरान्त ही टीकाकरण के लिए आना होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल तथा डाॅ. अजय सिंह ने आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्रदान की।
जिला के पंचायती राज प्रतिनिधि, उपमण्डलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथ अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।