November 25, 2024

कोविड वैक्सीन के लिए 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्यः डीसी

0

ऊना / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण खुल गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना पूर्व पंजीकरण टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में लोगों की संख्या अधिक है, ऐसे में टीकाकरण केंद्रों पर बिना पंजीकरण पहुंचने से भीड़ जुटने का खतरा है। इसलिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है।

टीकाकरण स्थलों पर भी मौके पर पंजीकरण सुविधा नहीं दी जाएगी, ताकि लंबी कतारें लगने की आशंका को टाला जा सके।राघव शर्मा ने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए  http://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पंजीकरण के समय अपना स्लॉट बुक नहीं किया जा सकेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को कोविड टीकाकरण केंद्र तथा समय की सूचना देगा। 

लाभार्थी स्लॉट व समय निर्धारण के उपरांत ही आएं, ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण स्थल पर पूर्व की भांति मौके पर पंजीकरण की सुविधा जारी रहेगी।

हालांकि उन्हें भी पूर्व पंजीकरण की सलाह दी गई है ताकि उन्हें अनावश्यक लाइन में न लगना पड़े। उन्होंने कहा कि बिना किसी बहकावे में आए अपना टीकाकरण करवाएं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *