November 16, 2024

लॉकअप में युवक कि मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मचाया बबाल

0

डमटाल पुलिस थाना में चिट्टे की खेप सहित पकड़े गए युवक ने लॉकअप के अंदर फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर डाली।

नंगलभुर 1 नम्बर (विकास)

डमटाल पुलिस थाना की हवालात में बंद आकाश पुत्र जोगिंदर पाल वासी भद्रोया को डमटाल पुलिस ने बुधवार को भद्रोया में लगाए नाके में दौरान गाड़ी सहित 32.08 ग्राम चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया था जिसको माननीय अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था शुक्रवार तड़के  दिन के समय मे मृतक आकाश ने लॉकअप में पड़े पतले कम्बल से लॉकअप में बने रोशनदान के सरिए से फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली

जैसे ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने मृतक को फंदे से झूलता देखा तुरन्त लॉकअप को खोल मृतक को फंदे से उतारा गया इसकी सूचना तुरन्त डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा को दी गई मोके पर डीएसपी ओर थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ओर उनकी पुलिस टीम ने आनन फानन में मृतक को इन्दौरा अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले वह  दम तोड़ चुका था मृतक को नूरपुर के अस्पताल में भेजा गया हसके बाद उसे टाण्डा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

                 मोके पर पहुंचे एसपी कांगड़ा

सूचना मिलते ही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन डमटाल पुलिस थाना में पहुंचे उनके साथ एसडीएम इन्दौरा गौरव महाजन ने उग्र हुई भीड़ को शांत करते हुए मृतक के परिजनों को शांत करते हुए कहा कि लॉकअप में बंद युवक की खुदकुशी मामले में  मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है मृतक के शव को टाण्डा मेडिकल कॉलेज में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है मोके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं डयूटी के दौरान बरती गई कोताही में संलिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । एव दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया

  थाने के बाहर मृतक के परिजनों का रोष प्रदर्शन

गिरफ्तार युवक  की खुदकुशी की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ओर सेंकडो लोगी ने डमटाल पुलिस थाना को घेर लिया और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुलिस पर उनके बेटे की हत्या के आरोप जड़े उग्र हुई भीड़ को सम्भालते पुलिस के हाथ पांव फूल गए इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस थाना पर जमकर पत्थरबाजी की गई स्पेशल कमांडो फोर्स ओर अन्य पुलिस जवानों ने उग्र हुई भीड़ का शिकार होना पड़ा मोके पर पहुंचे एसपी कांगड़ा के सामने पत्थरबाजी और  मुर्दाबाद के नारे लगने पर एसपी के हस्तक्षेप के बाद उग्र हुई भीड़ को शांत कराया गया लोगी ने पुलिस पर कई संगीन आरोप जड़ते हुए लोगो को झूठे मामलों में फंसाने को लेकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान लोगो ने इस कांड में शामिल पुलिस विभाग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को कहा है इस दौरान उग्र भीड़ ने डमटाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ऐसा नही दोने दिया।

फोटो 1 राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए

फोटो 2 डमटाल पुलिस थाना में लोग द्वारा प्रदर्शन करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *