एडीसी ने संतोषगढ़ में कोरोना संक्रमितों के घर जाकर की उनसे बात
ऊना / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज संतोषगढ़ में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल के साथ एडीसी ने संतोषगढ़ में विभिन्न कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना प्रभावित परिवारों के साथ बात की तथा आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ है।एडीसी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज ऑक्सीजन व तापमान को निरंतर मापें तथा डॉक्टरों के संपर्क में रहें।
उन्होंने अपील की कि प्रभावित परिवार घर के अंदर ही रहें तथा 17 दिन तक कहीं भी बाहर न जाएं। मुश्किल पेश आने पर आशा वर्कर या स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि से बात करें।डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि परिवार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखें, जहां पर मरीज के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था हो। परिवार के अन्य सदस्य कोरोना के मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचें। इस अवसर पर बीएमओ तथा नायब तहसीलदार भी उनके साथ रहे।