उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला शिमला के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन
शिमला / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के संबंध में जिला शिमला के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 30 मार्च 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रनपू का मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त होने के कारण 300 मीटर की दूरी पर स्थित मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला रनपू के धरातल मंजिल में स्थानांतरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार वर्तमान मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक होने पर 2 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिसके तहत मतदान केंद्र बनिवासा, ननखड़ी, शोली, दत्तनगर, शिंग्ला व शाहधार के वर्तमान मतदान केंद्र भवन में ही सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, ताकि कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना की जा सके।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के नामावली में परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझधारठी के बंद होने के कारण भवन में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किया गया है। वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोई के नामावली में परिवर्तन के कारण मतदान केंद्र का नाम राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरण कांदल परिवर्तित किया गया है।
वर्तमान मतदान केंद्र दरकाली के राजकीय उच्च पाठशाला दरकाली से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरकाली, वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला काओबिल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काओबिल, वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला फांचा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फांचा, वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला कूट से राजकीय उच्च पाठशाला कूट कर दिया गया है।इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार वेद कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय शर्मा एवं विभिन्न राजनीतिक दल सदस्य उपस्थित थे।