6 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की 4 ग्राम पंचायतों के 6 मकानों को मिनी कंटेनमेंट बनाया गया है। कार्यकारी एसडीएम डॉ. अशोक पठानिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत साहनवीं केवार्ड नंबर 3 गांव बुमाना, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर 5 गांव लाहड़ और ग्राम पंचायत कुठेड़ा के वार्ड नंबर 6 गांव दुलाना गुजरां में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट बनाया गया है। इनके अलावा ग्राम पंचायत दड़ूही के विकासनगर में 2 मकान और गांव दड़ूही में एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।