राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पटेल जयंति पर जिला में कार्यक्रमों का आयोजन
ऊना / 31 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर जिला में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन सुबह 7 बजे ऊना के इंदिरा स्टेडियम से एमसी पार्क तक किया गया। इस दौड़ में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी दिवाकर शर्मा, एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, डीएसपी अशोक वर्मा सहित कई प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने भी रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद एमसी पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पूरे जिला में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल को दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया और कहा कि राष्ट्र निर्माण में दोनों ही नेताओं का अतुल्य योगदान रहा है।
राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में डीसी संदीप कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। जिला के अनेक शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
डीसी ने ली मार्च पास्ट की सलामी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के अवसर पर पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस बल ने मार्च पास्ट निकाला। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में भी हुए कार्यक्रम
जिला ऊना के विभिन्न शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में इस मौके पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी तथा शपथ के अलावा स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।