November 25, 2024

96 लोग निकले कोरोपा पाॅजीटिव

0

हमीरपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

   जिला में सोमवार को 96 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में 58 और रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 38 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में कलूर क्षेत्र के गांव मोवालघाट के 14 लोग, लाहड़ कोटलू और सुलखान क्षेत्र के गांव गुडरूल के 5-5, मोरसू के 4, समीरपुर, झरनोट और भोटा के 3-3, गांव कशीदी, सदोह और हमीरपुर के वाड्र्र नंबर 9 के 2-2 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं। चबूतरा, दड़ूही, जखयाल, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, कोहीं, सपनेहड़ा, बगेटू, डोडरू, बड़सर, सरयाणा, धखजियां, भलोह, भाबर, कठलाणी और गांव हटली में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 245 सैंपल लिए गए, जिनमें से 38 पाॅजीटिव निकले। गांव रैल में 6, गौड़ा कलां में 3, बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गांव डिपुर के 3 और नादौन के गांव फरनाट के 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा वार्ड नंबर 5 नादौन, गांव पनयाल, गंढियाणा, सोरड़, बहल अर्जुन, सासन, दुलवाना गुजरां, हमीरपुर के वार्ड नंबर 7, हीरानगर, सलासी, मंडी जिले के गलमा क्षेत्र के गांव कोटलू, टौणी देवी के गांव गवारडू, कांगड़ा जिले के खुडियां क्षेत्र के गांव भटवां, गांव समलोग, बल नारा, पनयाली, मंझेली, कांगू, मगरा, टिक्कर, अघार और अमनेड में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *