November 25, 2024

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते हुए कोविड 19 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

0

अम्बाला / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय में मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते हुए कोविड 19 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना माहामारी के बढते प्रभाव को देखते हुए नवरात्रों में हमें हिदायतों की शत-प्रतिशत स्वंय पालना करनी हैं तथा दूसरों को भी इसकी पालना के लिये प्रेरित करना है। सावधानी बरत कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सकता है।


उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने नवसंवत की बधाई देते हुए सभी मंदिर प्रतिनिधियों से कहा कि हमें नवरात्र के पर्व में विशेष रूप से सावधानी बरतनी है। पिछले वर्ष आप लोगों द्वारा प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया गया था। इस वर्ष भी आप प्रशासन का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रभाव अचानक बढ़ गया है। इसको देखते हुए हमें और सतर्क रहते हुए सावधानी बरतनी है।

उन्होंने कहा कि हमें नवरात्रों को अच्छे ढंग से मनाने हैं तथा सावधानी भी बरतनी है। इसके तहत प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है। जूता घर में ही जूते उतारने हैं, हो सके तो वाहन चालक अपने जूते या चप्पल गाड़ी में ही उतारें, मास्क पहनना अनिवार्य है। पूजा करके श्रद्धालू मंदिर से दूसरे स्थान से निकलें, ऐसी व्यवस्था करनी है। पांच या सात आदमी ही मंदिर में हों और बारी-बारी उचित दूरी के साथ मत्था टेकने जाएं।

किसी प्रकार का जल नही छिडकना है, प्रसाद का वितरण नही करना है। यदि श्रद्धालू प्रसाद चढ़ाता है तो उसके लिये अलग से व्यवस्था करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मंदिर में नियमों की अवहेलना होती है तो मंदिर भी बंद किये जा सकते हैं, इसीलिये सभी प्रतिनिधि नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी मंदिर प्रतिनिधि इस माहामारी के समय प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद करेंगे।


उपायुक्त ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का भंडारा नही करना है, सत्संग नही करना है। मंदिर प्रतिनिधि कोविड नियमों की पालना के तहत प्रवेश द्वार पर ही हिदायतों सम्बन्धी नोटिस भी चिपकाना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार है, उसे मंदिर में प्रवेश नही करने देंगे। यदि इस कार्य के साथ-साथ कोविड नियमों व हिदायतों की पालना में कोई व्यक्ति सहयोग नही करता है तो उससे झगड़ा नही करना है बल्कि उसकी सूचना पुलिस को देनी है।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि हमें माहामारी को रोकने के लिये नियमों की पालना सुनिश्चित करनी है। यह हम सबकी भलाई के लिये है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मंदिर प्रतिनिधि को कोई अपना सुझाव या समस्या बतानी है तो वे अपने क्षेत्र के एसडीएम से सम्पर्क कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष आयु वर्ग से उपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर प्रतिनिधि जो इस आयु वर्ग में आते हैं और उन्होंने यदि वैक्सीन नही लगवाई है तो वे इस वैक्सीन को जरूर लगवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले इन आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें।

बैठक में एसडीएम सचिन गुप्ता, एसडीएम सतेन्द्र सिवाच, नगराधीश आंचल भास्कर, एआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा, डीआईओ विनय गुलाटी सहित मंदिर प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *