जिला बिलासपुर में 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जा रहा कोविड-19 टीकाकरण उत्सव: डाॅ0 प्रकाश दडोच
बिलासपुर / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में 11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें जिला के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में 45 साल से उपर के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालोें में कोरोना टीका निशुल्क लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड साथ लाएं। अपना टीकाकरण करवाएं तथा दूसरोें को भी प्रेरित कर उत्सव को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी स्वास्थय संस्थानों को कोविड-19 के आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र या आशा से सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लेकर लोगों को कतई भी संदेह नहीं करना चाहिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिए आगे आएंगे और इसे सफल बनाएगे। उन्होंने बताया कि पहला टीका लगाने के बाद अब दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह में लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी को भी टीका लगाने से जिले में कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है। टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा अपनी निगरानी में रखते हैं, घर जाने से पहले मरीज को एक हैल्पलाइन नंबर भी देते हैं कुछ भी होने पर वैक्सीन लगवाने वाले को वहां से मदद मिल जाती है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका बिलकुल सुरक्षित व प्रमाणित है, किसी प्रकार की गलत अफवाहों व भ्रांतियों पर भरोसा न करें। उन्होंने बताया कि आम जनता को सरकार द्वारा बताएं सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हैंड हाईजीन आदि सभी कोविड नियमों का पालन जरुर करे क्योंकि वर्तमान में कोरोना के मरीज बढ रहे हैं।
उन्होंने सभी लोगों से अपील कि की एतिहात बरतें कोविड नियमों का पालन करें, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि हो तो घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी डाॅक्टर व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करें व जांच करा लें।