November 25, 2024

डीसी ने कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ली अधिकारियों की बैठक

0


फतेहाबाद / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपायुक्त ने जिला की विभिन्न मंडियों में गेहूं खरीद कार्य की समीक्षा भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की कौताही न बरती जाएं। उपायुक्त ने कहा कि 10 अप्रैल के बाद मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ेगी।

प्रशासन ने गेहूं खरीद के सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए है। उठान और लदान के लिए भी टैंडर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में उठान को लेकर अक्सर दिक्कतें आती है और कानून व्यवस्था भी बिगडऩे की संभावना रहती है, इसलिए क्षेत्रवार पुलिस अधिकारी और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट गेहूं खरीद कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग दें।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 77 प्रतिशत किसानों ने पंजीकरण किया हुआ है। मंडियों में पंजीकृत किसान ही फसल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में पर्याप्त स्थान है, जरूरत के अनुसार वे ओपन स्पेस में अतिरिक्त अनाज मंडियों की व्यवस्था भी कर देंगे। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने उपमंडल में खरीद कार्य में सुनिश्चितता बनाए रखे और पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती समारोह में कोविड-19 की एसओपी का ख्याल रखा जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, एमएलए व सांसद भी शामिल होंगे।

इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान असामाजिक तत्व ना कर पाएं, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी हो। संबंधित एसडीएम व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत करें और उनसे तालमेल बनाए कि सामाजिक तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो। लोगों की भागीदारी शांतिपूर्ण तरीके से की जाए।


बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि गेहूं खरीद और सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं बिगडऩे दी जाएगी। उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में तहसीलदार व बीडीपीओ से तालमेल रखें और लोगों के साथ वार्तालाप करें। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में व्यवधान डालना कानूनी रूप से गलत है। लोग अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर सकते हैं।

कानून व्यवस्था को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम गौरव अंतिल, भारत भूषण कौशिक, डीएसपी दलजीत सिंह बेनीवाल, गीतिका जाखड़, अजैब सिंह, तहसीलदार रणविजय सिंह, बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, विनय प्रताप सिंह सहित संबंधित थानों के इंचार्ज व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *