स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले प्रबन्धों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
बिलासपुर / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
15 अप्रैल से आरंभ होने वाली स्वर्ण जयती रथ यात्रा के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबन्धों को लेकर उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं। इस उपलक्ष में इस वर्ष को पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी के तहत जिला बिलासपुर में 15 अप्रैल से 15 जून तक स्वर्ण जयंती रथ यात्रा की जाएगी, जिसमें 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा हिमाचल प्रदेश और जिला बिलासपुर की 50 वर्षों की प्रगति की विकास गाथा की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहंुचाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षा विभाग के माध्यम से भाषण, क्वीज, चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त महिला मंडलों के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियांे का भी आयोजन किया जाएगा।उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित विभागों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित करें।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, झंडुता विकास शर्मा, स्वारघाट सुभाष गौतम, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, बीडीओ भाग सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभगों के अधिकारी उपस्थित रहे।