1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति कोविड बचाव संबंधी लगवा सकता है वैक्सीनेशन: अपनीत रियात
– डिप्टी कमिश्नर ने परिवार सहित सिविल अस्पताल में लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज
– जिले में अभी तक 73827 लाभार्थियों को लगाई गई डोजें
– लाभार्थियों को टीकाकरण के आगे आने का किया आह्वान
होशियारपुर / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने योज्य लाभार्थियों को अपने नजदीकी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल में परिवार सहित कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हुए योज्य लाभार्थियों को अपील की कि वे टीकाकरण के लिए आगे आएं जो कि मौजूदा समय में बहुत जरुरी है।
लोगों को बेझिजक टीकाकरण को अपनाने की अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन को विकसित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है व इसको देश के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए हमें महांमारी से कीमती जानों को बचाने के लिए जल्द ही वैक्सीन लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से हम कोविड-19 को पूरी तरह खत्म कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक बहुत ही सरल व सुरक्षित प्रक्रिया है।
जिले में चल रहे टीकाकरण संबंधी डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 60 से अधिक सैशन साइटों पर टीकाकरण किया जा रहा है जबकि जिले में 18 प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज तक जिले में कोविड वैक्सीन की 73827 डोजें लगाई जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि 8147 हैल्थ केयर वर्करों को पहली व 3570 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 9861 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली व 3505 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है जबकि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु व 45 से 59 वर्ष के अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त कुल 48744 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को 2059 डोजें लगाई गई है