कोरोना के कारण जान गवा चुके लोगों की याद में 11 से 12 बजे तक शांति बनाकर रखी गई सैशन चौक में सायरन बजाकर दिवंगत आत्माओं को याद करने की अपील
होशियारपुर / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत
पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण जान गवा चुके लोगों की याद और उनके परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करने के तौर पर 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे के लिए शांति बनाए रखने के मद्देनजऱ आज जि़ले में एक घंटे के लिए शांतमयी माहौल बनाया गया, जिस दौरान वाहनों की आवाजाही भी कम रही।
स्थानीय सैशन चौक में एस.पी. (डी) रवीन्दर पाल सिंह संधू और एस.पी. पी.बी.आई. मनदीप सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुई पुलिस टीमों द्वारा लोगों को शांत रहने और कोरोना के कारण दिवंगत आत्माओं को याद करने के लिए प्रात:काल 11 बजे सायरन बजाकर शांत रहने की शुरुआत करवाई गई।
इससे पहले पुलिस टीमों द्वारा लोगों को शांत रहने और यातायात से गुरेज़ करने की अपील की गई, जिसके प्रति लोगों ने पूरी सोहृदता दिखाते हुए दिवंगत आत्माओं की याद में मौन भी धारण किया और ग़ैर ज़रूरी यातायात से भी परहेज़ किया। एस.पी. रवीन्दर पाल सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि सब-डिवीज़नों में डी.एस.पीज़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा सायरन बजाकर लोगों को 11 से 12 बजे तक का समय कोरोना के कारण जान गवा चुके लोगों की याद में शांत रहने की अपील की गई, जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया।
उन्होंने बताया कि इस समय के दौरान एमरजैंसी सेवाओं जैसे कि एंबुलेंस आदि की यातायात निरंतर जारी रखने को यकीनी बनाया गया।