चिट्टे के केसों में वांछित चल रहे नशे के दो मुख्य सरगना को इन्दौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौरा 26 मार्च (विकास )
चिट्टे के केसों में वांछित चल रहे नशे के दो मुख्य सप्लायरों को इन्दौरा पुलिस ने पँजाब के मोहाली शहर में दबोचा। डीएसपी नुरपुर अशोक रत्न ओर इन्दौरा डमटाल पुलिस ने संयुक्त तोर पर डीएसपी नुरपुर अशोक रत्न के नेतृत्व में नशे के कारोबार में दो मुख्य आरोपी जिनके खिलाफ डमटाल थाना में एनडीपीएस के केस दर्ज है को पँजाब के मोहाली शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
डीएसपी नुरपुर आईपीएस अधिकारी अशोक रत्न ने मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि धरमिंदर सिंह उर्फ गोविंदा जिसके खिलाफ 559 ग्राम चिट्टा ओर सिकंदर सिंह उर्फ निम्मा के खिलाफ 377 ग्राम चिट्टे की खेप मिलने के बाद डमटाल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए थे इन केसों में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी जिनमे से अधिकतर अभी जेल की सलाखों के पीछे है लेकिन यह दोनो आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देकर अपने ठिकाने बदलते आ रहे थे और पुलिस की पकड़ से बाहर थे लेकिन पुलिस लगातर आरोपियों की धरपकड़ के लिए अपने भरसक प्रयास कर रही थी। वीरवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक रत्न के नेतृत्व में थाना इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर धीमान डमटाल थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस नारकोटिक्स सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पँजाब के मोहाली शहर में दबिश दी पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस ने वीरवार देर रात्रि मोहाली शहर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
डीएसपी नुरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों अरोपोयो को हिरासत में लेकर थाना इन्दौरा लाया गया वही दोनो आरोपियों को डमटाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिनको शनिवार इन्दौरा न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपियों से नशे के कारोबार में जुड़े अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ की जाएगी। इन्दौरा थाना में पहुँचे एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के कारोबार के मुख्य सप्लायर है जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातर प्रयासरत थी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अरोलियो से पूछताछ की जाएगी और नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोग पर्दाफाश किए जाएंगे उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगो को चेताया की नशे का कारोबार बंद करे आरोपी कितना भी भाग ले लेकिन कानून के हाथों से बचा नही जा सकता