November 25, 2024

ऊना के 17 वार्ड कंटेनमेंट जोन में जबकि 2 वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहरहरोली के 4 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

0

ऊना / 26 मार्च / राजन चब्बा:

एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत कुरियाला में बलवंत सिंह के घर, अप्पर देहलां के वार्ड 11 में राजिंद्र कुमार के घर, मलाहत के वार्ड 1 में कुसुम के घर, रक्कड़ कोलोनी के वार्ड 2 में प्रवीण कौर के घर, लोअर देहलां में गुरमीतो देवी व रमन कुमार के घर, बसदेहड़ा के वार्ड 1 में रोहित शर्मा व वार्ड 5 में अशर कौर के घर, हिल व्यू कॉलोनी झलेड़ा में पूनम जगोता के घर, उदयपुर में स्वर्णजीत सिंह के घर, अप्पर अरनियाला में अंजू के घर, लोअर कोटला कलां के वार्ड 2 में सुनील के घर, संतोषगढ़ के वार्ड 3 में हिम गौरव हॉस्टल, बडैहर के वार्ड 3 में जगीरी लाल के घर, पनोह में मनिंद्र लठ्ठ के घर, अजोली में मीना के घर, टक्का के वार्ड 3 में तारा चंद के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली उपमंडल के तहत धर्मपुर के वार्ड 4 में संतोष कुमारी के घर, सलोह के वार्ड 7 में विकास कुमार के घर, भदसाली के वार्ड 9 में जगत राम के घर व पंडोगा के वार्ड 11 में  सुरजीत कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घंडावल के वार्ड 4 में सोम दत्त व बसदेहड़ा के वार्ड 3 में चन सिंह के घर को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *