November 25, 2024

21 मार्च 2021 भरमौर वन मंडल में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया इस वर्ष इस दिवस की थीम – Forest Restoration – A path to recovery and well being

0

भरमौर / 21 मार्च / महेंद्र पटयाल

21 मार्च 2021 भरमौर वन मंडल में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया इस वर्ष इस दिवस की थीम – Forest Restoration – A path to recovery and well being इसी थीम पर तीनों वन रेंजो भरमौर सवाई और त्रेहटा मे वन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वनों से कूड़ा करकट तथा ज्वलनशील पदार्थ हटाय गए जोकि वनों में आग का कारण बनते हैं

लोगों से भी वनों को स्वच्छ रखने की अपील की गई और उनका सहयोग मांगा गया लोगों को वनों के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया तथा यह भी बताया गया कि किस तरह विश्व में प्रत्येक वर्ष 7 मिलीयन हेक्टेयर वन भूमि कम हो रही है और जिससे पर्यावरण पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पढ़ रहे हैं और साथ में यह बताया की वन किस प्रकार हमारे प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *