पंचायती राज मंत्री आज से चार दिवसीय ऊना प्रवास पर
ऊना / 20 मार्च / राजन चब्बा :
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 21 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे होटल रजत बंगाणा में जोनल स्तर पर हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद दोपहर 2.30 बजे कोटला खुर्द में जन समस्याएं सुनेंगे। वीरेंद्र कंवर 22 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे से सर्किट हाऊस ऊना में जन समस्याएं सुनने के पश्चात 11 बजे फतेहपुर में विश्व जल दिवस समारोह व किसान वैज्ञानिक परिचर्चा एवं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। पंचायती राज मंत्री 23 मार्च को प्रातः 11 बजे धमांदरी खड पर बनने वाले पुल की आधाशिला रखने के उपरांत 12ः30 बजे क्षे़त्र मंे चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाआंे का निरीक्षण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। जबकि 24 मार्च को प्रोईयां में जन समस्याएं सुनेंगे।