लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने किया सरकार की नीतियों व योजनाओं का प्रचार प्रसार
फतेहाबाद / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में आमजन को सरकार की जनसेवा को समर्पित योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में प्रचार माध्यमों से सफलतम कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि फसल विविधिकरण पर कृषि विभाग, नशा मुक्ति तथा पेंशन संबंधित योग्य लाभपात्रों को लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और ज्यादा गति देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि इसके अलावा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। हरियाणा सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 के बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
सरकार की कल्याणकारी नीतियोंं तथा सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में भजन प्रचार मंडली लोक विधा से जिला के उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता की अलख जगा रही हैं। विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा विभिन्न गांवों व ढाणियों में जनकल्याणकारी नीतियों तथा समाज में फैल रही बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि को खत्म करने का आह्वान करते हुए बखूबी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए सकारात्मक ढंग से उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की उपलब्धियों सहित कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व टीकाकरण की जानकारी लोंगों तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रभावी ढंग से पहुंचाई जा रही है। जिला के अनेक गांवो में भजन पार्टियों के कलाकारों द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी गीतों व भजनों के माध्यम से दी जा रही है।
भजन मंडली में शामिल कलाकारों द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष के बुजुर्गों व जिनकी 45 वर्ष है व्यक्तियों को जो बीमारियों से ग्रस्त है उनको कोरोना का निशुल्क टीका लगाया जाएगा। डीआईपीआरओ एआर कसाना ने बताया विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार पारंपरिक लोक शैली के साथ ही प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सरकार की योजनाओं व जिला प्रशासन की जनहितकारी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।