November 25, 2024

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक: सरवीण चौधरी

0


धर्मशाला / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत:

मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजनों से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने गत सायं शाहपुर पंचायत के अन्तर्गत सिहोलपुरी में एक दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है । मेलों में जहाँ पर मनोरंजन होता है वहीं पर आपसी भाईचारा भी बढ़ता है । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि लाएगा और आपसी प्रेम व भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने मेला कमेटी को  मेले के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा कमेटी को  21 हजार रुपये तथा कमेंटेटर राजू को 1100 रुपये देने की घोषणा की। सिहोलपुरी छिंज मेले में पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का  मेला कमेटी के सभी सदस्यों तथा स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

इससे पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री ने शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत नेरटी तथा नोशहरा में शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बागड़ू (42 मील) में भी शिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्थानीय लोगों की मांग पर कार्यक्रम स्थल पर आमजन को बैठने के लिए सीमेंट के बैंच लगवाने के घोषणा की।
छिंज मेले की मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने कमेटी की और से बड़ी माली के विजेता गुरदासपुर के सुूक्ख बविहारी को 11 हजार व उपविजेता जोल के राजू को 9 हजार तथा छोटी माली के विजेता पठानकोट के प्रवीण को पाँच हजार व उपविजेता दुरगेला के रिंकू को चार हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीडीसी के पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी, मेला कमेटी के प्रधान त्रिलोक चंद, उपप्रधान किशोरी, नगर पंचायत शाहपुर के पार्षद आजाद, सतेंद्र कौंडल, जीवन कौंडल, ऊधम फोरमैन, हेमराज, बिहारी लाल  महेन्द्र शर्मा के इलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *