कुल्लू जिला में पंचायत उपचुनाव नामांकन एक नवंबर से
कुल्लू / 25 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
कुल्लू जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किन्हीं कारणों से खाली हुए जनप्रतिनिधियों के पदों के लिए निर्वाचन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं और इन ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों के खाली पदों के लिए नामांकन पत्र एक नवंबर से 4 नवंबर सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।
5 नवंबर को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 7 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 17 नवंबर को होगा तथा इसी दिन शाम को मतगणना संपन्न करवा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल्लू विकास खंड की ग्राम पंचायत शिलीराजगिरी में उप प्रधान के पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जबकि, नग्गर विकास खंड की ग्राम पंचायत हलाण-1, पिछलीहार और काईस में पंचायत सदस्य के एक-एक पद पर उपचुनाव होना है। इसी प्रकार विकास खंड कुल्लू में ग्राम पंचायत भल्याणी, रोट, कलैहली, जरड़ भुटठी कालोनी और डुघीलग, विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत कोट और शिल्ही में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए उपचुनाव होगा। विकास खंड आनी में ग्राम पंचायत पलेही में पंचायत सदस्य के तीन और ग्राम पंचायत चवाई में एक सदस्य के लिए उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही इन पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उन्होंने सभी संभावित प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना करने की अपील की है।
.0.