सुजानपुर होली उत्सव स्मारिका के लिए 15 मार्च तक दे सकते हैं लेख
हमीरपुर / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत
हमीरपुर 04 मार्च। इस वर्ष 26 से 29 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की स्मृतियों को चिरकाल तक संजोए रखने के उद्देश्य से इस बार भी एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। होली उत्सव स्मारिका के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय ने जिला हमीरपुर के लेखकों, कवियों, साहित्यकारों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों से 15 मार्च तक लेख, कविताएं तथा अन्य रचनाएं आमंत्रित की हैं।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि ये रचनाएं एवं लेख 15 मार्च तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में स्वयं या डाक अथवा ईमेल से भेजी जा सकती हैं। कार्यालय का ईमेल पता डीएलओहमीरपुर520 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम है।
निक्कू राम ने बताया ये लेख, कविताएं या अन्य रचनाएं यूनिकोड फाउंट में टंकित होनी चाहिए तथा इनकी विषय-वस्तु जिला हमीरपुर एवं राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर और इनके सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वर्णिम हिमाचल थीम के अंतर्गत ‘जिला हमीरपुर के विगत पचास वर्षों की ऐतिहासिक विकास यात्रा’ तथा ‘जिला हमीरपुर तब और अब’ आदि विषय पर भी लेख आमंत्रित किए गए हंै। स्वर्णिम हिमाचल के अंतर्गत निहित इन दोनों विषयों में पूर्ण राज्यत्व प्राप्ति से लेकर वर्तमान तक का इतिवृत्त समाहित होना चाहिए।