November 25, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सप्ताह का किया गया आयोजन

0


बहादुरगढ़ / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

महिला विभाग द्वारा खंड बहादुरगढ़ में महिला सप्ताह का आयोजन सैक्टर 6 स्थित बाल भवन में किया गया। इस आयोजन के अन्र्तगत खंड स्तर पर कक्षा 6 से 8वीं तक की किशोरी लड़कियों को स्वच्छता एवं मासिक धर्म के बारे में बताया गया। सीडीपीओ सरोज पुनिया व सुपरवाईजर सुनीता द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बच्चों से संबंधित अधिनियम के बारे में बताया गया। ब्लॉक कार्डिनेटर दीपशिखा ने पोषण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कैसे खून की कमी के पूरा किया जा सकता हैं तथा अनिमिया से कैसे बचाव किया जा सकता हैं।

उन्होंने बताया कि किशोरी लड़की ही आने वाले समाज का आधार हैं इसी कारण यदि किशोरी स्वस्थ्य होगी तो आने वाला समाज भी स्वस्थ्य होगा। इसके पश्चात सुपरवाईजर बबीता ने गुड टच बेड टच के बारे में बालिकाओं को समझाया। उन्होंने बताया कि वह गुड टच व  बेड टच को पहचान कर कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। अपने साथ-साथ अपने भाई बहन को भी अपनी सर्तकता द्वारा सुरक्षित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *