बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संंबंधी करवाए गए पेटिंग मुकाबलों के विजेताओं का हुआ चयन
– अलग-अलग कैटागिरियों में गुरकमलप्रीत, अर्पण कुमार व दलजीत सिंह ने पाया पहला स्थान
होशियारपुर / 03 मार्च / न्यू सुपर भारत
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संबंधी करवाए गए पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन करने संबंधी विशेष बैठक जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अलग-अलग कैटागिरियों के विजेताओं का चयन करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पेटिंग प्रतियोगिता में स्कूल कैटागिरी में गुरकमलप्रीत कौर, आशीष मिन्हास व नवीता गुप्ता क्रमवार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कालेज कैटागिरी में अर्पण कुमार पहले, अनुराधा दूसरे व रुपाक्षी तीसरे स्थान पर रही।
इसी तरह ओपन कैटागिरी में दलजीत सिंह, सरोज व मनप्रीत कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
अमित कुमार पांचाल ने बताया कि विजेता उम्मीदवारों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव कुमार, जिला डेवलेपमेंट फैलो पीयूष गोयल व जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर पर भी मौजूद थे।