September 28, 2024

पंचायत समिति पदाधिकारी अपने कार्यों, शक्तियों एवं दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सके, इसके लिए अनिवार्य है उन्हें प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान करना

0

शिमला / 03 मार्च / न्यू सुपर भारत


पंचायत समिति पदाधिकारी अपने कार्यों, शक्तियों एवं दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सके, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है। सुभाष शर्मा प्रधानाचार्य, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा ने आज पंचायत समिति टुटू तथा मशोबरा के नव निर्वाचित पंचायत समिति पदाधिकारियों के लिए आयोजित चार दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में यह विचार व्यक्त किए।


उन्होंने बताया कि पंचायत समिति टुटू तथा मशोबरा के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा सदस्यों के लिए आयोजित चार दिवसीय इस शिविर के अंतर्गत 17वां संविधान संशोधन, पंचायती राज अधिनियम तथा नियमों की विशेषताएं व पंचायत समिति का गठन आरक्षण विषय पर प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा व प्रशिक्षक प्रेम राज चंदेल द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
पंचायत समिति की बैठकें प्रस्ताव, निर्णय व कर्तव्य पर प्यारे लाल शर्मा द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गई जबकि तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की।


04 मार्च, 2021 को पंचायत समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सचिव की भूमिका व कर्तव्य, पंचायत समिति की शक्तियों को हस्तांतरण व ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कार्य विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी जबकि अनिता द्वारा ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की बैठकें, ग्राम पंचायत के अभिलेख/परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, पंचवटी/ 1 बीगा योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान विषय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। विक्रम ठाकुर समितियों का गठन व निर्माण कार्य का प्रबंधन, वित्तिय प्रबंधन पंचायत समिति, जिला नियोजन समिति तथा भूपेन्द्र शर्मा द्वारा ई-ग्राम स्वराज पर जानकारी प्रदान करेंगे।
परमेश्वर नेगी अतिथि प्रवक्ता द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना, खण्ड विकास योजना, जिला विकास योजना, पेसा, वन अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि पर जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त पानी की गुणवत्ता एवं प्रबंधन व्यवस्था पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। अतिथि प्रवक्ता नवनीत यादव आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दुशंत कुमार विभिन्न सामाजिक मुद्दे नशा निवारण, घरेलु हिंसा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की योजनाएं, टीकाकरण तथा बीमा योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *