महिला गोष्ठी में महिलाओं को किया उनके अधिकारों और कानूनों बारे जागरूक
फतेहाबाद / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न गांवों धांगड़, भिरडाना, हिजरावां खुर्द, अशोक नगर व स्वामी नगर में आंगनबाड़ी स्तर पर महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की जानकारी देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा गोष्ठी के दौरान महिलाओं को अनीमिया से मुक्त होने के लिए आयरन युक्त हरी पत्तेदार सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया गया और विभाग द्वारा चल रही स्कीमों जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना इत्यादि की जानकारी दी गई
। इस कार्यक्रम के तहत सुपरवाइजर स्नेहलता द्वारा अशोक नगर, सुपरवाइजर रणजीत कौर द्वारा स्वामी नगर, सुपरवाइजर नीतू जैन द्वारा धांगड़, सुपरवाइजर अमृत कौर द्वारा भिरडाना और सुपरवाइजर मीनू द्वारा गांव हिजरावां खुर्द में महिला गोष्ठी करवाई गई। कार्यक्रम में पोषण सहायक सुभाष वर्मा, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर और गांव की महिलाएं शामिल हु