*समय और ठोकर व्यक्ति को जीवन जीने की कला सीखाता है -विरेन्द्र सिंह आर्य*
कुल्लू / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल राज्य स्तरीय शिविर का दसवा दिन समप्पन्न । जिला कार्यक्रम अधिकारी विरेर्दद्र सिंह आर्य ने युवाओं के साथ आज समाज में ज्वलत मुद्दो पर चर्चा की ।
युवाओं से अपील की युवा नशे के जहर से दूर रहे । अपने भीतर अच्छी आदतों को ग्रहण करे व प्री समय में खेलों में हिस्सा ले । आज अगर समाज में परिवर्तन लाना है तो युवाओं को अपने भी अच्छी आदतों को अपना आवशयक है तभी युवा समाज में परिवर्तन लाने में सफल होगा । आज युवाओं को अपने कल्याण के साथ साथ दूसरों के लिए भी सोचने की आवशयकता है । सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिसमें प्रोक्सो एक्ट बच्चों को योन शोषण से बचाने के लिए,चाइल्ड हेल्पलाइन,बेटी है अनमोल योजना,मद्र टेरेसा मातृत्व संभल योजना ,मुख्यामन्त्री योजना,विधवा पुन: विवाह योजना,बाल-बालिका योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी व साथ ही में कानूनी सलाहाकार चन्दन पठानियां भी उपसि्थत रहे ।
पी०सी० डोगरा ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बताया । युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर वन ना होते तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । जहां आज विश्व में सबसे बड़ी समस्याओं में पर्यावरण और आंतकवाद है । किसी भी शुभ कार्य के अवसर पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगये और उसकी पूरी देखभाल भी करे तभी पेड़ लगाने का फायदा होगा । पर्यावरण में परिवर्तन के कारण आज गलोबल वारमिंग और द्रुविय क्षेत्रों में गलेशियर के पिघलने की समस्या हो रही है ।आज सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझने व जागरूक होने की आवशयकता है तभी जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोका जा सकता है और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है । पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन को रोकने के लिए युवाओं को एक मंच पर कार्य करने की जरूरत है तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है ।
रिर्टायरड़ प्रिसीपल राजकीय महाविद्यालय कुल्लू धनेशवरी शर्मा ने युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बारे में मार्ग दर्शन किया व बच्चों से सवाल जबाब किये । हर युवा को सबसे पहले अपने लक्ष्य के बारे में पता होना चाहिए तभी युवा सही दिशा में जायेगा अगर युवा ऐसा नहीं करता है तो वह गलत दिशा की ओर जाता है । हर छोटे से छोटे काम को करने के लिए स्कील का होना जरूरी है । जो व्यक्ति पढ़ और लिख सकता है उसे साक्षरता कहते है । शिक्षा की खामियों पर चर्चा की गई । डाॅ. ओम हरी चतुरवेदी ने युवाओं को परसनेलिटि निर्माण के लिए जरूरी तथ्यों को समझाया । जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने कार्यक्रम आये हुए स्त्रोत व्यक्तियों नेहरू युवा केन्द्र की ओर से कुल्वी कैप भेंट की ।शाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये ।